दोस्तों कभी मत खेलना चिकन रोड गेम नहीं
तो आप भी अपना पूरा पैसा हार जाइएगा उस
गेम में। दोस्तों चिकन रोड बहुत ही खराब
है। उस गेम में खेलना यानी कि अपना पूरा
पैसा हार जाना। दोस्तों एक दिन की बात है
मैं Facebook पर वीडियो देख रहा था। उसमें
चिकन रोड गेम के बारे में बता रहा था।
उसमें आमिर खान उस गेम का प्रचार कर रहा
था। फिर उस पर हमने ध्यान नहीं दिया कहा
कि हम कोई गेम नहीं खेलते हैं। उस सब के
चक्कर में भी हम नहीं पड़ते हैं। फिर
YouTube एक बार वीडियो देख रहा था तो उस
पे भी प्रचार आया चिकन रोड गेम के बारे
में। उसमें अमिताभ बच्चन प्रचार कर रहा
था। Instagram चला के देख रहे थे तो उसमें
उसमें विराट कोहली प्रचार कर रहा था। धोनी
प्रचार कर रहा था। भाई साहब सब बड़े-बड़े
सेलिब्रिटी उस गेम को प्रचार कर रहे थे।
भाई साहब हमने सोचा कि जरूर कोई अच्छा गेम
होगा। तभी तो इस बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग
इस गेम का प्रचार कर रहे हैं। हम सोच में
पड़ गए कि इस गेम को डाउनलोड करके एक बार
खेलते हैं। देखते हैं क्योंकि आज तक हमने
किसी गेम को हाथ नहीं लगाया। कोई गेम नहीं
खेला। काहे कि यहां तक कि ड्रीम 11 में भी
हमने पैसा ना लगा करके आज तक क्रिकेट नहीं
खेला। गेम नहीं खेला है। फिर हम सोचे कि
भाई हम जिसके फैन है विराट कोहली वह गेम
का प्रचार कर रहा है तो जरूर अच्छा गेम
होगा तभी ये प्रचार कर रहा है। यह कोई अदर
गेम का प्रचार नहीं करता है। अदर लोग तो
प्रचार करते हैं किसी किसी गेम का लेकिन
मेरा विराट कोहली कोई फेक गेम का
प्रचार-वचार नहीं करता है और बता रहा है
कि यह बढ़िया गेम है। सबको खेलना चाहिए।
जितने भी मेरे फैन है सबको खेलना चाहिए।
तो विराट कोहली मेरा भाई साहब फेवरेट
क्रिकेट खिलाड़ी है। तो हमने सोचा कि यह
तो गलत बताएगा नहीं। हम सोचे कि चलो इस
गेम को डाउनलोड करते हैं और खेलते हैं। हम
क्या कहें दोस्तों हम उस गेम को डाउनलोड
किया। डाउनलोड किया और किसी अपने ही दोस्त
भाई बहन किसी को नहीं बताया गेम के बारे
में क्योंकि मेरे घर वाले इसके खिलाफ होते
हैं। गेम जान बोलते हैं कि नहीं खेलना
चाहिए। ये सब पैसा बर्बाद हो जाता है।
लेकिन हमने ये सब के बारे में नहीं बताया।
गेम डाउनलोड किया और सोचा कि चलो इस समय
दुकानदारी तो चल नहीं रहा है। लगन का सीजन
नहीं है। चल नहीं रहा है। तो चलो उसमें हम
पैसा लगा करके देखते हैं। क्या किए हम
उसमें ₹400 लगाएं। दोस्तों हम क्या कहें?
यही मेरी सबसे बड़ी गलती हो गई। ₹400
उसमें लगाएं और खेला उसमें चिकन एक मुर्गी
रहता है जो आगे बढ़ते रहता है बढ़ते रहता
है और उसमें पॉइंट बढ़ता है आप लोग देखे
होंगे और उसमें हम ₹800 जीत गए हम बहुत
खुश हुए कि चलो भाई यह बढ़िया गेम है
इसीलिए तो बड़े-बड़े लोग इसका प्रचार कर
रहे हैं नहीं तो अमिताभ बच्चन धोनी विराट
कोहली बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अनंत अंबानी
भी इस चिकन रोड का प्रचार कर रहा है जरूर
बढ़िया गेम था इसीलिए प्रचार कर रहा है और
बता भी रहा था कि ये इंडिया में लीगल है
किसी तरह कोई दिक्कत नहीं होगा और बहुत
लोग पैसा कमा रहे हैं इसका तो हम लोग बोला
चलो सही बताया है इसीलिए हम 400 का ₹800
जीत गए हैं उसके बाद हमको मन में खुशी आई
और उस समय हम नहीं खेले ₹400 छोड़ दिए उसी
में और वो जो ₹800 जीते थे वो भी छोड़ दिए
उसी में अगले दिन हम ₹1000 लगाए और ₹1000
जब हम लगाए हम ₹5000 जीत गए दोस्तों ₹5000
हम रुपया जीते हमको लगा कि चलो यह तो गेम
हमारे लिए वरदान है इसीलिए इस गेम गेम को
खेलना चाहिए और हम अपने दोस्तों किसी को
नहीं बताएं कि यह गेम के बारे में क्योंकि
अगर उसको बताते तो वह भी खेलने लगता और
जीतने लगता तो हम सोचे कि नहीं नहीं
बताएंगे किसी को नहीं बताएंगे चुपचाप हम
खेलेंगे उसी तरह हम गेम खेलते गए और पैसा
लगाते गए उसमें से जो ₹5000 जीते ₹2000
विड्रॉल किए और हम अपने दोस्तों को पार्टी
पर ले गए पार्टी कराने ले गए कि चलो
दोस्तों मेरे साथ आज मेरे तरफ से पार्टी
है हमने यह किया पार्टी किए वो सब पूछा कि
तुम पैसा खर्चा नहीं करता था। इतना खर्चा
कैसे कर रहे हो? दुकान तो तुम्हारा चल
नहीं रहा है आजकल। आजकल तो शादी विवाह का
सीजन नहीं है। अरे नहीं नहीं कुछ पैसा था
तो सोचा चलो बहुत दिन हो गया पार्टी कर
लेते हैं। कितना ही पूछते रह गया साहब हम
नहीं बताएं। दोस्तों हम पैसा इसी तरह
लगाते गए जीतते गए लगाते गए जीतते गए। हम
कम कम ही पैसा लगा रहे थे। अब उसके बाद
क्या हुआ दोस्तों? अगला बार से हम सोचे कि
चलो ₹10,000 लगाते हैं और उसमें जितना
पॉइंट बढ़ेगा जितना गुना एक जितना गुना
बढ़ेगा उतना हम ज्यादा पैसा कमाएंगे। हम
क्या कहें दोस्तों
हमने वहीं से गलती करना शुरू कर दिया।
₹10,000 लगाए मात्र ₹2000 जीते। ₹2000
जीते तो हमको लगा कि भाई साहब तो हम लगता
है हम बर्बाद हो जाएंगे। हमने YouTube पर
वीडियो देखा तो उसमें बहुत सारे लोग बताया
कि गेम अच्छा है कोई कोई जीत भी सकता है
तो हम बोले कि चलो जीत भी सकता है तो चलो
ये किसी तरह पैसा तो रिकवर करना होगा हमको
उसमें हम फिर ₹10 लगाए और उसी तरह 3000
₹4000 आता था ₹100 लगाते थे ₹3000 4000
आता था इसी तरह करते-करते ₹400 मेरा उसमें
चला गया हम परेशान हो गए कि भाई साहब यह
कैसे होगा हम कैसे अपना पूंजी निकाल
पाएंगे
हम सामान मंगाने के लिए क्योंकि सावन का
सीजन चल रहा था सामान मंगाने के लिए ₹00
रखे थे। हमने सोचा चलो एक के बार ₹00
लगाते हैं
>> और बढ़िया पैसा आ जाएगा मेरा हो जाएगा
मेरा हमने ₹00 लगा दिया उसमें दोस्तों
उसमें मेरा ₹4000 आया
उस तरह और एक दो बार खेला और ले दे के कुछ
नहीं हुआ धीरे-धीरे पैसा जाते गया शुरू
में क्या होता था पैसा मिलता था जीतते थे
और जैसेजैसे आगे बढ़ता गया पैसा मेरा आना
बंद हो गया बहुत कम कम पैसा पैसा आने लगा।
वो पूरा पैसा डूबने लगा मेरा। तब हमको समझ
में आया कि भाई साहब यह सब गेम जो होते
हैं कोई भी गेम हो चिकन रोडे चाहे कोई भी
गेम हो अगर आप खेलते हैं तो शुरू में आपको
जीिताता है। बाद में आप हार जाते हैं। हम
बहुत परेशान हो गए। हम अपने दोस्त को एक
बताएं कि अरे भाई ऐसा-सा मेरे साथ हुआ है।
तो बोला क्या तुम तो गेम खेलता नहीं था।
तुम कैसे ये सब के चक्कर में आ गया? तुमको
तो हम बोले थे ये गेम खेलो लूडो तो
उसमें भी नहीं खेलता था। आज तुम ये चिकन
रोड गेम में कैसे फंस गया तुम? हम बोला कि
ऐसी-ऐसी बात है। बोला कि तुम अब फिर में
फंस गया है। तुम्हारा पैसा कभी नहीं आएगा।
इस गेम को डिलीट करो नहीं तो तुम्हारा
पैसा बर्बाद चला जाएगा। ऐसा गेम तुम खेल
रहे हो। आजकल किसी भी गेम में तुम पैसा
लगाएगा। शुरू में तुमको जिताएगा और बाद
में तुम्हारा हाल वहीं होगा। सारा पैसा
तुम्हारा ऐड के रख लेगा। दोस्तों हम क्या
कहें? उसके बाद मेरा हालत बुरा हो गया है।
घर वाले पूछ रहे हैं कि तुमको पैसा दिया
था सामान लाने के लिए। क्या हुआ सामान अभी
तक नहीं लाया?
>> हमने उनको बता दिया कि सामान आएगा। पैसा
हम जमा करा दिए हैं होलसेल में। सामान
मेरा आ जाएगा। हम घर पर किसी को नहीं बताए
कि पैसा हम गेम में चिकन रोड गेम में हार
गया। दोस्तों आप लोग किसी के पर विश्वास
मत कीजिए। बाद में हमारे दोस्त ने बताया।
हमने बहुत रिसर्च किया तो पता चला कि ये
जो अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, धोनी,
बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ये सब जो बोलते हैं
वो सब एआई जनरेटेड वीडियो होता है। तो
बोला कि बताइए एआई जनरेटेड वीडियो बताया
कि इसमें क्या होता है? वो सब बोलता नहीं
है। वो सब बनवाया गया है। अपने से
कंप्यूटर से बनाया गया है। वो सब ऐसे गेम
का प्रचार प्रसार नहीं करता है। तुम फंस
गए हो। हम बोले कि कैसे फंस गए यार? तो
बड़ा-बड़ा लोग प्रचार करता है तभी ना तो
फिर बताया कि नहीं नहीं तुमको बताया नहीं
कि एआई जनरेटेड वीडियो सब होता है वो सब
उसका वॉइस जो होता है वो सब एआई से बनाया
रहता है उसका फेस जो होता है एआई से बनाया
रहता है और ये सब भोलेभाल लोग उसी के कहा
कहे पर बहकावे पर बहक जाते हैं का कि बहुत
सारे लोग बड़े-बड़े सितारों का फैन रहते
हैं और उनकी बातों को धारण करते हैं। उनके
बातों को मानते हैं। जैसे कि हम विराट
कोहली का बड़का फैन हैं और उसका बात हम
मान लिए और हमारे साथ यह हो गया। अब हम
क्या करें? हम कहीं के नहीं है। हार पांच
करके हमको वीडियो बनाना पड़ रहा है ताकि
मेरे साथ जो ये चिकन रोड गेम से पैसा जो
हारे हैं इस गेम में वो किसी के साथ ना
हो। क्योंकि बहुत मेहनत का पैसा आता है
दोस्त। बहुत मेहनत करना पड़ता है। आज मैं
वीडियो बनाकर डाल रहा हूं। मेरे घर वाले
जानेंगे तो मेरा क्या हश्र होगा मैं ही
जान रहा हूं। लेकिन मेरे साथ-साथ अगर बहुत
सारे लोग इस वीडियो को देखते हैं और उससे
बच पाते हैं तो यह मेरा बड़ा बात ही होगा
कि चलो भाई मैंने गलती की दूसरे कोई गलती
ना करें। दोस्तों इस वीडियो को शेयर करिए
ताकि और लोग भी देख सके और चीखें रोड गेम
या और भी कोई गेम अगर खेलते हैं तो शुरू
में तो जीतेंगे लेकिन बाद में पैसा जो भी
है सब हार जाएंगे। ऐसे गेम के चक्कर में
ना पड़े। आज यह वीडियो मेरे घर वाले भी
देखेंगे और मेरे साथ क्या होगा यह तो मैं
ही जानता हूं। इसलिए दोस्तों कोई गेम मत
खेलिए। सभी गेम में पैसा आपको हारना ही